दुर्ग l दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा l इ...
दुर्ग
l दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा l इस विधानसभा
क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर
मुकाबला को रोचक बना दिया है l जिले के इस हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट से
दुर्ग सांसद विजय बघेल भाजपा से प्रत्याशी है l नाम निर्देशन पत्र दाखिल
करने के बाद अमित जोगी ने कहा कि इस विधानसभा सीट पर 23 सालों से चाचा
भतीजा की सेटिंग चल रही थी l चुनाव तो यहां पहली बार लड़ा जाएगा l अमित
जोगी ने कहा कि उनकी लड़ाई न ही भूपेश बघेल से है और न ही कांग्रेस l वे
भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं l ज्ञात हो कि अमित जोगी के मैदान
में उतरने से यहां चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है l
No comments