Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राष्ट्रीय खेल में भाग लेने छत्तीसगढ़ मलखंभ दल गोवा रवाना

 बिलासपुर । गोवा की राजधानी पणजी में 26 से 28 अक्टूबर तक 37 वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के मलखंभ महिला पुरु...

 बिलासपुर । गोवा की राजधानी पणजी में 26 से 28 अक्टूबर तक 37 वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के मलखंभ महिला पुरुष खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल लिया गया। इसके बाद 25 खिलाड़ी, अधिकारी हवाई जहाज से गोवा रवाना हुए। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता निदेशक के रूप में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के महासचिव डा. राजकुमार शर्मा का चयन हुआ है, जो पूरी प्रतियोगिता का संचालन कर रहे हैं। डा. शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण के भूतपूर्व चीफ कोच जिमनास्टिक रहे हैं जो कि बहुत अनुभव प्राप्त अधिकारी हैं। राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रेमचंद शुक्ला, अनिल सिंह, कृष्णा यादव, पुष्कर दिनकर, बिसन कसेर, ठामिनी यादव, बसंत कुमार पैकरा, प्रभात कुमारख् सौरभ पाल का चयन हुआ है। ये राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।  

No comments