Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बंगाल में ईसीएल की खुली खदान धंसने से सात लोगों के मारे जाने की आशंका

 कोलकाता । पश्चिम बंगाल में पश्चिम वर्धमान जिले के रानीगंज में ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खुली खदान धंसने से कम से कम सात लोगो...

 कोलकाता । पश्चिम बंगाल में पश्चिम वर्धमान जिले के रानीगंज में ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खुली खदान धंसने से कम से कम सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय पुलिस ने हालांकि घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। यह घटना उस समय हुई , जब स्थानीय लोग बुधवार शाम खदान से कोयला चोरी कर रहे थे। फिलहाल अभी इस तथ्य की पुष्टि नहीं हुई है कि खदान को कंपनी ने छोड़ दिया था या यह खनन के लिए चालू थी। ईसीएल की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि खदान से सात शव बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ईसीएल ओपनकास्ट खदान का हिस्सा धंसने से मृतक जिंदा दफन हो गये। उन्होंने आरोप लगाया कि खदान में कोयले की चोरी बेतरतीब ढंग से होती है और अधिकारी लोगों को रोकने या बचाने की कोशिश भी नहीं करते हैं। अनधिकृत खनन के कारण ऐसी दुर्घटनाएँ होती हैं और गरीब लोगों की मृत्यु होती है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बुधवार की रात और गुरुवार को विरोध प्रदर्शन भी किया। स्थनीय लोग्रों ने 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम कर दिया।

No comments