सूरत। गुजरात के सूरत शहर से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पालनपुर पाटिला इलाके में एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक आत्म...
सूरत। गुजरात के सूरत शहर से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पालनपुर पाटिला इलाके में एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। प्रांरभिक जांच में पता चला है कि सभी ने जहर पी लिया था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें किसी का नाम लिखा नहीं है। इसमें कुछ लोगों को पैसे देने की जानकारी लिखी है। पुलिस के अनुसार, मनीष सोलंकी ने अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष उसका परिवार पालनपुर पाटिया इलाके में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों का कहना है कि मनीष सोलंकी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। वह फर्नीचर बिजनेस से जुड़े हुए हैं। सोलंकी परिवार के आत्महत्या की सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए, लेकिन इस घटना के बारे में कुछ नहीं बोला। एक ही परिवार के सात लोगों के सुसाइड की सूचना आसपास के लोगों में आग की तरह फैल गई। यह भी चर्चा है कि मनीष को कुछ लोगों से पैसे भी लेने थे। वहीं, स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार पैसों के लिए फ्लैट भी बेचने को तैयार था, लेकिन घर नहीं बिक पाने पर परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
No comments