राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का पहला शंखनाद आज राजनांदगांव में नामांकन सभा व रैली के साथ होने जा रहा है। केंद्रीय गृह ...
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का पहला शंखनाद आज राजनांदगांव में नामांकन सभा व रैली के साथ होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के चारों प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। दोपहर 12 बजे स्टेट स्कूल मैदान में सभा होगी। वहां से रोड शो करता हुआ शाह का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की यह पहली चुनावी सभा-रैली है। इस कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जुटाकर पार्टी प्रभावी प्रदर्शन करने की तैयारी में है। गृह मंत्री की सभा को लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज भाजपा की संयुक्त नामांकन रैली होने जा रही है। इसके पहले स्टेट स्कूल मैदान में गृह मंत्री शाह की जनसभा होगी।
No comments