Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

अफेयर की खबरों के बाद, एक बार फिर साथ काम करेंगे आमिर खान और फातिमा

  इंदौर। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया है। अब वे जल्द ही अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पांच फिल्मों को पेश करने वा...

 

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया है। अब वे जल्द ही अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पांच फिल्मों को पेश करने वाले हैं। एक फिल्म में वे खुद भी काम करते दिखाई देंगे। वहीं, खबरें सामने आ रही हैं कि आमिर ने अपनी फिल्म के लिए फातिमा सना शेख को लीड एक्टर के तौर पर चुना है। इससे पहले फातिमा और आमिर की जोड़ी साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल और साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स आफ हिंदोस्तान' में नजर आई थी। हालांकि, अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है, लेकिन यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर दिखाई दी थी। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था। वहीं, अब आमिर की अगली फिल्म का निर्देशन भी अद्वैत करने वाले हैं। फिलहाल में इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरू होगी। इतना ही नहीं, आमिर ने मलयालम फिल्म 'जय जय जय जय है' के हिंदी रीमेक के लिए भी फातिमा को साइन किया था, लेकिन यह फिल्म नहीं बन पाई। अब जिस फिल्म के लिए आमिर और फातिमा काम कर रहे हैं, उसे पूरा करने का उन्होंने मन बना लिया है।  फातिमा फिलहाल अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं, इसे खत्म करने के बाद ही वे आमिर की फिल्म के लिए शूट करेंगी। बता दें कि आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप साबित हुई थी। अब वे फिर से 'सितारे जमीन पर' फिल्म से अपना कमबैक करने जा रहे हैं। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म 'कैम्पियोन्स' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख नजर आने वाली हैं।

No comments