रायपुर । धमतरी में आयोजित नामांकन रैली से वापस लौटने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रायपुर के भाजपा कार्यालय एका...
रायपुर
। धमतरी में आयोजित नामांकन रैली से वापस लौटने के बाद महाराष्ट्र के
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर
में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और
प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल को गजनी
फिल्म वाली बीमारी हो गई है। झूठ बोलने की प्रतियोगिता में ये गोल्ड मेडल
पाएंगे। भूपेश सरकार पर शराब घोटाल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा
कि प्रदेश में नकली होलोग्राम से 2000 करोड़ का घोटाला हुआ, यही पैसा चुनाव
में लगा है। पांच वर्ष की ये सरकार झूठ व वादाखिलाफी वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 16 लाख लोगों को आवास देने से वंचित किया
और अब कह रहे हैं कि हम नई योजना लायेंगे। हर घर नल योजना में विवाद हो
गया। ये कर नहीं पाए। अब कांग्रेस कह रही कि समिति और महिलाओं का कर्ज माफ
कर देंगे। इनके पूरे वादे पूरे नहीं हुए और भ्रष्टाचार हावी है।
No comments