धमतरी । डीजल टैंकर व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में पिता व पुत्री की मौत हो गई। जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घ...
धमतरी
। डीजल टैंकर व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में पिता व पुत्री
की मौत हो गई। जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार
के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई
है। कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोथली, थाना-आरंग जिला
रायपुर निवासी लोधी परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चे बाइक में सवार होकर
नारी रोड से कुरूद की ओर आ रहे थे, तभी मेढरका मोड़ के पास डीजल टैंकर व
बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक मनहरण लोधी 47 वर्ष और उनकी
बेटी सोहद्रा लोधी की मौत हो गई। पत्नी देवकुंवर लोधी 45 वर्ष और बेटा
लक्ष्मीनारायण 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए
कुरूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ को हटाकर मामले
की जांच में जुट गई है।
No comments