चित्तौड़गढ़ । राजस्थान में चित्तौढगढ में कार्यरत डा मायाधर बारिक को इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन इंर्फाेमेेटिक्स मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इन हैल्थ...
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान में चित्तौढगढ में कार्यरत डा मायाधर बारिक को इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन इंर्फाेमेेटिक्स मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इन हैल्थ केयर (आईसीआईएमटीएच) की वैज्ञानिक कार्यक्रम समिति और समीक्षकों के पैनल की सूची में चयन किया गया है। उड़ीसा के मयुरभंज जिला निवासी डॉ. मायाधर बारिक चित्तौढगढ में मेवाड़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। डा बारिक को एशिया से समीक्षक के रूप में चुना गया है और यह एशिया के एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जिनको स्वास्थ्य देखभाल अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमता (गंभीर बीमारियों) विषय पर की गई रिसर्च के आधार पर इनका चयन हुआ है।
No comments