Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पुलिस की दबिश में 10 जुआरी पकड़े गए

  बिलासपुर । आंवला नवमी पर हर साल कोरी डेम में जुआरियों की महफिल लगती है। इस पर कोटा पुलिस की टीम कोरी डेम के आसपास निगरानी कर रही थी। इसी...

 

बिलासपुर । आंवला नवमी पर हर साल कोरी डेम में जुआरियों की महफिल लगती है। इस पर कोटा पुलिस की टीम कोरी डेम के आसपास निगरानी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 10 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से पांच हजार 780 रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बीते कुछ सालों से यहां पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके बाद भी जुआरी जंगल में फड़ लगा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस की टीम कोरी डेम के आसपास गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर रामकृष्ण साहू(27) धौराभाठा, राजा स्वीपर(35) निवासी राम्हेपुर लोरमी, संतोष कुमार कौशिक(26) निवासी पेंड्री, सनत कुमार ध्रुव(30) निवासी बेलपान, विनोद गुप्ता(49) निवासी गनियारी, रोहित कोसले(40) निवासी उसलापुर, अजय यादव(34) निवासी धौराभाठा, वासु सिंह मरावी(25) निवासी पडावपारा कोटा, डी.एस.मूर्ति(43) निवासी बंधवापारा कोटा, सोएब अली(21) निवासी फिरंगीपारा को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से पांच हजार 780 रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

No comments