बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के लछनपुर में पुलिस ने जुआरियों के फड़ में दबिश दी है। जवानों ने मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरिय...
बिलासपुर।
कोनी क्षेत्र के लछनपुर में पुलिस ने जुआरियों के फड़ में दबिश दी है।
जवानों ने मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से
49 हजार रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोनी पुलिस को
सूचना मिली कि लछनपुर खार में जुआरियों की भीड़ लगी है। इस पर थाना प्रभारी
पौरुष पुर्रे ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने मौके
पर दबिश दी। पुलिस के जवानों को देखते ही जुआरी खार में इधर-उधर भागने
लगे। पुलिस ने भाग रहे सुखीराम साहू(52) निवासी भरारी, शहबान अली(50)
निवासी भेडीमुडा रतनपुर, मधुसुदन पटेल(53) निवासी निरतू, नानक देवांगन(50)
निवासी रानीगांव, राकेश पटेल(27) निवासी लोखंडी, रामकिर्तन यादव(42) निवासी
चुमकवा, शिव पटेल(23) निवासी लोखंडी को पकड़ लिया। जुआरियाें के कब्जे से
49 हजार रुपये जब्त किया गया है। जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध
अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
No comments