Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पूर्वी इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप, एक की मौत

  जकार्ता  । इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में बुधवार को तीव्र भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये और इस कारण एक व्यक्ति की ...

 

जकार्ता  इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में बुधवार को तीव्र भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये और इस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं शमन एजेंसी के प्रमुख फेहबी अल्टिंग ने बताया कि भूकंप के कारण दूरसंचार का एक टावर ढह गया, जिसके कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय कर्मचारी टेल्कोमसेल द्वारा संचालित टॉवर को ध्वस्त करने का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण शहर और प्रांत के अन्य हिस्सों में अन्य इमारतें या घर क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं। भूकंप के प्रभाव के जोखिम का आकलन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके जकार्ता के समयानुसार पूर्वाह्न 09:48 बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र हलमहेरा बारात (पश्चिम हलमहेरा) जिले से 68 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में और समुद्र तल से 109 किमी की गहराई में स्थित था। एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके उत्तरी मालुकु प्रांत के पश्चिमी हल्माहेरा और उत्तरी हल्माहेरा जिलों के साथ-साथ उत्तरी सुलावेसी प्रांत के मानदो शहर, बिटुंग शहर, मिनाहासा और सीतारो जिले में भी महसूस किये गये। एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की, क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, क्योंकि यह संवेदनशील भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आता है , जिसे ‘ द पेसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर’ कहा जाता है।

No comments