भोपाल । मध्यप्रदेश में आज चुनाव प्रचार करने आ रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने राज्य प्रवास के पूर्व कहा कि मध्यप्रद...
भोपाल । मध्यप्रदेश में आज चुनाव प्रचार करने आ रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने राज्य प्रवास के पूर्व कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस स्त्री की इच्छा से लेकर बच्चों की शिक्षा तक, सब कुछ की गारंटी दे रही है। श्रीमती वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की गारंटी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए, किसानों का कर्ज माफ, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ, पुरानी पेंशन लागू, 500 रूपए में गैस सिलेंडर, 2 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे, स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, युवाओं को 3000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता, 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट, 25 लाख रु. तक का बीमा, ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण और जाति जनगणना की है। उन्होंने कहा कि स्त्री की इच्छा से बच्चों की शिक्षा तक, गांव, किसान, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सब कुछ की कांग्रेस की गारंटी है।
No comments