Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा के पहले नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या कर ...

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा के पहले नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए जन अदालत में गला रेतकर मार डाला। घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम छोटेबेठिया की है। हालांकि इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार नक्‍सलियों ने चार दिन पहले इन तीनों ग्रामीण को अगवा कर लिया था। इसके बाद आज उनकी हत्‍या कर दी। तीनों ग्रामीणों के शव गांव के पास जंगल में मिली है। अधर, नक्‍सलियों के डर से मृतकों के स्‍वजनों अब तक पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं दी है।  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे। पीएम मोदी यहां कांकेर जिले में चुनावी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्‍याशियों को जीताने की अपील करेंगे। बतादें कि छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। 7 नवंबर को पहला चरण और 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।  इधर, बीजापुर में भी नक्‍सलियों ने एक ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्‍सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के बीच सड़क किनारे फेंक दिया। नक्‍सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की गई। मृतक मुचाकी लिंगा (40 वर्ष) उसूर ब्लाक के ग्राम गलगम का निवासी है। आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। विधानसभा चुनाव से पहले नक्‍सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के संबंध में पर्चे भी कई इलाकों में फेंके है। नक्‍सलियों द्वारा प्रेस नोट में मतदान दलों को पुलिस के साथ दाखिल होने के मना किया।

No comments