बिलासपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इ...
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका फाइनल मैच बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला जा रहा है। इसमें प्लेट कंबाइंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। इसके जवाब में बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होते तक तीन विकेट पर 71 रन बना लिए थे। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 68.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गए। इसमें आयुष तोड़ेकर ने फिर से अपने बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 153 गेंदों में 79 रन बनाए। आयुष का इस प्रतियोगिता का चौथा अर्धशतक है। प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष द्विवेदी ने चार विकेट, लवकेश यादव ने तीन विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ने पहली पारी में 39 रनो की बढ़त बना ली है। इसके बाद प्लेट कंबाइंड ने अपने दूसरी पारी खेलते हुए 55.3 ओवर में 162 रनों पर आउट हो गई और दूसरा दिन का खेल भी समाप्त हो गया। प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लवकेश यादव ने 37 रन विवेक दुबे ने 34 रन का योगदान दिया। बिलासपुर की गेंदबाजी में रणवीर चड्डा और उत्कृष्ट तिवारी ने चार-चार विकेट लिए और एक विकेट राज श्रीवास को प्राप्त हुआ। प्लेट कंबाइंड ने बिलासपुर के सामने 124 रनो लक्ष्य रखा है। 18 नवंबर को मैच का निर्णायक और अंतिम दिन है। मैच के निर्णायक नितिन कथवार और पंकज नायडू स्कोरर महेंद्र सिंह टीम के कोच सुशांत शुक्ला हैं। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।
No comments