Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हाईवा की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल

  बिलासपुर। काम से लौट रहे राजमिस्त्री की बाइक को तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने टक्कर मार दी। इससे राजमिस्त्री की पत्नी बाइक से गिरकर हाईवा ...

 

बिलासपुर। काम से लौट रहे राजमिस्त्री की बाइक को तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने टक्कर मार दी। इससे राजमिस्त्री की पत्नी बाइक से गिरकर हाईवा के पहियो के नीचे आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोटा क्षेत्र के ग्राम घोंघाडीह में रहने वाले राकेश कुमार केंवट राजमिस्त्री हैं। उनकी पत्नी निर्मला भी साथ में ही रेजा का काम करती थी। मंगलवार को राकेश अपनी पत्नी को लेकर काम पर बिलासपुर आए थे। यहां काम करने के बाद पति-पत्नी बाइक पर बैठकर गांव लौट रहे थे। बाइक सवार पति-पत्नी शाम पांच बजे के करीब लोखंडी स्थित एफएम कालोनी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे हाईवा के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हाईवा की टक्कर से बाइक सवार निर्मला और राकेश सड़क पर गिर गए। हाईवा का पहिया निर्मला के सिर के उपर से निकल गया। वहीं, राकेश दूर जाकर गिरे थे। उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से निर्मला को अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। सूचना पर सकरी पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। बुधवार को शव का पीएम कराया जाएगा। राकेश की शिकायत पर सकरी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

No comments