रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा की जनसंपर्क यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वे बीते...
रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा की जनसंपर्क यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वे बीते पांच सालों के कामकाज, विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर रहे हैं। यात्रा में लोग सड़क, नाली, लाइटनिंग और समाजों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं। सोमवार को पंकज अपने घर में शिव-पार्वती की पूजा कर सेजबहार पहुंचे। यहां गौरी-गौरा की पूजा की। साहू समाज को बताया कि भवन के लिए कांदुल में 5 एकड़ जमीन स्वीकृत हो चुकी है। आचार संहिता खत्म होने के बाद जमीन समाज को हैंडओवर कर दी जाएगी। उन्होंने गोंड़ आदिवासी समाज से भी उनसे मुलाकात की। काठाडीह के किसान सम्मेलन में किसानों ने 3200 समर्थन मूल्य, वोनस के लिए आभार जताया। इधर ग्रीन सिटी और अग्रोहा कॉलोनी में सबसे मिलकर दीपावली, गौरा-गौरी पूजा की शुभकामनाएं दी। अग्रोहा कॉलोनी के लोगों ने बताया कि आपको अपनी समस्या बताने के महज एक हफ्तों के भीतर कॉलोनी के लिए नई सड़क तैयार हो गई। उन्होंने कहा कि दीवाली के तोहफे के तौर पर कांग्रेस सरकार सभी महिलाओं को 15000 रूपये सालाना मिलेगा ।
No comments