भुवनेश्वर । ओडिशा में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी और छह घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी...
भुवनेश्वर । ओडिशा में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी और छह घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, हादसा आज उस वक्त हुआ, जब ट्रक चित्रकोंडा से जोदाम्बा की ओर जा रहा था। उसी दौरान, मल्कानगिरि जिले के स्वाभिमान इलाके के हंतालगुड़ा में सीमेंट से लदे ट्रक के पलट जाने से छह मजदूरों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। घायलों को चित्रकोंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना में, नयागढ़ा जिले के दासपल्ला थाना क्षेत्र के तहत सुबलाया चक में छत्तीसगढ़ से पुरी जा रही एक कार और एक मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिये अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है।
No comments