Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मोदी की गारंटी हो गई विफल-गहलोत

  जोधपुर ।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को विफल करार देते हुए दावा किया है कि प्रदेश में जि...

 

जोधपुर ।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को विफल करार देते हुए दावा किया है कि प्रदेश में जिस तरह का माहौल है उससे कांग्रेस की सरकार फिर से बनने जा रही है। विधानसभा आम चुनाव-2023 में जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गहलोत ने आज अपना मत का उपयोग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा कि मतदान में महिलाओं, नौजवानों सहित सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह है और अंडर करंट चल रहा है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दावे ठोस है जबकि भाजपा के दावे खोखले हैं। हमारी गारंटी काम करेगी जबकि मोदी की गारंटी विफल हो गई हैं। इसलिए उनकी गांरटियों की कहीं चर्चा भी नहीं हो रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार में श्री मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केन्द्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के कई नेता राजस्थान आये लेकिन किसी भी नेता ने यहां के मुद्दों पर कोई बात नहीं की। इन सबने लोकसभा चुनाव की तरह अपना प्रचार किया। इससे पहले श्री गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्र पर परिवार के साथ अपना मत डाला। इस अवसर पर उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्रवधु हिमांशु गहलोत ने भी अपना वोट डाला। श्री गहलोत ने वोट डालने से पहले अपनी बड़ी बहन का आर्शीवाद लिया और अपने परिवार को साथ लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे। वोट डालने के बाद श्री वैभव गहलोत ने कहा कि प्रदेश में इस बार रिवाज बदल रहा है और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।   

No comments