Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बिलासपुर में दिवाली के पहले तैयार हो जाएगी उसलापुर-सकरी फोरलेन

   बिलासपुर । एक तरफ की रोड की काम हुआ पूरा, दूसरे तरह की रोड का हो रहा डामरी नगर निगम की ओर से किए जा रहे उसलापुर रेलवे ओदरब्रिज से सकरी ...

 

 बिलासपुर । एक तरफ की रोड की काम हुआ पूरा, दूसरे तरह की रोड का हो रहा डामरी नगर निगम की ओर से किए जा रहे उसलापुर रेलवे ओदरब्रिज से सकरी बाईपास चौक तक की सवा चार किमी सड़क के उन्नयन और फोरलेन के काम में तेजी आ चुकी है। निगम प्रबंधन का कहना है कि इस सड़क का डामरीकरण कार्य संभवत: 10 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में शहरवासियों को एक और फोरलेन सड़क मिल जाएगी।  सर्वप्रथम चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर चार-चार मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई। इस काम में चार से पांच महीने का समय लगा था। सड़क चौड़ीकरण के बाद विद्युत व्यवस्था और डिवाइडर निर्माण पर काम किया गया। डिवाइडर बनने के बाद ही उसलापुर ओवरब्रिज की ओर से डिवाइडर के एक ओर की सड़क के डामरीकरण का काम एक सप्ताह पहले ही पूरा हो चुका है। इसके बाद उसलापुर बाइपास की ओर तरह से डामरीकरण का काम शुरू किया गया है।  यह काम भी अपने अंतिम चरण में आ गया है। ऐसे में निगम प्रबंधन का कहना है कि आने वाले चार दिनों में सड़क का डामरीकरण पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शहर की यह मुख्य सड़क फोरलेन सड़क में तब्दील हो जाएगी। 15 करोड़ 87 लाख की लागत से उसलापुर आरओबी से सकरी बाइपास तक सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसमें प्रथम चरण में उसलापुर आरओबी से फोर्ड शोरूम तक ढाई किमी तक सड़क और दूसरे चरण के तहत फोर्ड शोरूम से सकरी बाइपास तक 1.9 किमी सड़क के लिए चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य चलाया गया है। अब यह काम अपने अंतिम चरण में आ गया है और जल्द चौड़ी सड़क की सुविधा शहरवासियों को मिलने लगेगी। उसलापुर मुख्य मार्ग शहर के व्यस्ततम मार्ग में से एक है। सुबह से देर रात तक इस सड़क पर यातायात का दबाव बना रहता है। इसकी वजह से इस सड़क पर हर घंटे जाम की स्थिति बनती है। यातायात के दबाव की वजह से सुगम यातायात स्थापित करने में यातायात पुलिस को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब यह फोरलेन सड़क में तब्दील हो जाएगी। ऐसे में इस सड़क से यातायात का दबाव कम हो जाएगा और सुगम यातायात व्यवस्था का संचालन होने लगेगा। वर्जन उसलापुर से सकरी बायपास तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में आ चुका है। डामरीकरण का काम 10 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शहरवासियों को एक नई चौड़ी सड़क की सुविधा मिलने लगेगी। कुणाल दुदावत, आयुक्त, नगर निगम

No comments