रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अजीत कुकरेजा का धुंआधार हर घर रोशन यात्रा द्वारा जनसंपर्क जारी है। आज यात्रा मदर...
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अजीत कुकरेजा का धुंआधार हर घर रोशन यात्रा द्वारा जनसंपर्क जारी है। आज यात्रा मदर टेरेसा वार्ड, गुरू घासीदास वार्ड पहुंची स्थानीय पार्षद को अपने घर पर पाकर वार्ड वासियों में उत्साह रहा। वार्ड वासियों ने कहा अजीत भैया विकास पुरुष है वार्ड का चहुंमुखी विकास कार्य हुआ है जिस प्रकार वार्ड का विकास हुआ है उसी प्रकार विधानसभा का भी विकास होगा। पुरा विश्वास है कि भैया विधायक बनकर विधानसभा का चहुंमुखी विकास करेंगे। अजीत कुकरेजा लगातार हर घर रोशन यात्रा कर जनसंपर्क कर रहे हैं। माताओं एवं महिलाओं उनका जोरदार स्वागत किया। अजीत कुकरेजा के चुनाव लड़ने पर क्षेत्रवासि प्रफुल्लित है, पूर्ण समर्थन दे रहे है। अजीत कुकरेजा ने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशीयों सहित अन्य दावेदारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं क्योंकि उनके जनसंपर्क में उपस्थित समर्थकों की संख्या से नजर आ रहा है की वे अपने क्षेत्र वासियों के लिए कितना मायने रखते हैं। अजीत कुकरेजा जहां भी जा रहे हैं उनके समर्थक को और क्षेत्रवासि सिर्फ एक स्वर में अजीत की जीत पक्की का नारा लगा रहे हैं।
No comments