रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री बघेल...
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र
सरकार पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,
"सीआरपीएफ के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं
हो रही है। मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ईडी, सीआपीएफ)
वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। भाजपा हार मान चुकी है और
ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग
मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ईडी
और सीआरपीएफ के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए।" मुख्यमंत्री बघेल ने कहा,
भाजपा सत्ता के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है। कांग्रेस चुनाव आयोग से
इस मामले की शिकायत करेगी और ईडी, सीआपीएफ के वाहनों की चेकिंग की मांग
करेगी।
No comments