Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म बनायेंगे करण जौहर

 मुंबई ।  बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर, कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है। कार्तिक आर्यन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे ...

 मुंबई ।  बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर, कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है। कार्तिक आर्यन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने कार्तिक आर्यन के के साथ नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने कहा, लाइट्स, कैमरा और...सरप्राइज! हम एक नई कहानी की घोषणा करने के लिए एक्साइटेड हैं, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स का साथ मिल गया है।कार्तिक आर्यन स्टारर और संदीप मोदी की निर्देशन में बन रही इस फिल्म का अभी टाइटल तय नहीं किया गया है। फिल्म 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन ने भी इस फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा, हमारे गौरवशाली भारतीय इतिहास का शौर्य और बलिदान से भरा कभी न भूलने वाला चैप्टर अब मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। ये सब्जेक्ट मेरे दिल के करीब है... बेहद प्रतिभाशाली संदीप और पावरहाउस करण जौहर और एकता कपूर के साथ एक नया सफर शुरू करने पर एक्साइटेड हूं और बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं। धर्मा प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म तो हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शोभा कपूर, एकता आर कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

No comments