रायपुर । पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश मूणत ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुवात में सर्वप्रथम महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश...
रायपुर । पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश मूणत ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुवात में सर्वप्रथम महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात की उन्होंने महादेव घाट में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया उसके पश्चात उन्होंने वही से अपने सघन जनसंपर्क की शुरुवात की उन्होंने माधवराव सप्रे वार्ड रायपुरा क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों , महिलाओ और युवाओं के बीच जाकर विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष के मतदान की अपील की उन्होंने डोर टू डोर सघन जनसंपर्क किया लगातार जारी जनसंपर्क को मिल रहे प्रतिसाद से राजेश मूणत में उत्साह स्पष्ट दिखता है वे जहां भी जनसंपर्क में पहुंच रहे हैं वहां पुष्पमाला और आरती की थालियों से महिलाओ और स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जा रहा है बकौल मूणत जब वे लोगो के बीच पहुंचते हैं तो उनसे उन्हें अभूतपूर्व स्नेह प्राप्त होता है l लोग लगातार कमल के पक्ष के प्रचार और समर्थन देते नजर आ रहे हैं और आश्चर्य तो तब होता है जब क्षेत्र के गैर राजनीतिक लोगो द्वारा स्वस्फूर्त समर्थन देते हुए यह कहा जाता है की भैया हम तो स्वयं आपका प्रचार स्वेच्छा से कर रहे हैं क्योंकि हम अब पश्चिम में पुनः उन्नति देखना चाहते हैं हम परिवर्तन चाहते हैं आपके जाते ही जैसे क्षेत्र की उन्नति में यकायक ब्रेक ही लग गया हो ।
No comments