बिलासपुर । पेंड्रा रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का ठेका पाने फर्जी एफडीआर जमा करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर स...
बिलासपुर । पेंड्रा रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का ठेका पाने फर्जी एफडीआर जमा करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर सकरी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इरकान इंटरनेशनल की ओर से पेंड्रा रेलवे लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण किया जा रहा है। कंपनी की ओर से हैदराबाद के भवानी नगर स्थित आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 40 किलोमीटर के काम के लिए ठेका दिया गया है। दो अरब 22 करोड़, 44 लाख का ठेका पाने के लिए कंपनी की ओर से इरकान कंपनी को 16 करोड़ 69 लाख का एफडीआर दिया। कंपनी की ओर से एफडीआर की जांच कराई गई। इसमें एफडीआर फर्जी पाए गए। इरकान इंटरनेशनल के महाप्रबंधक वित्त प्रशांत चटोपाध्याय ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने आरएमएन के सीईओ एस. भरत कुमार व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज कर लिया है। सकरी पुलिस कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
No comments