बीजिंग । उत्तर-पश्चिम चीन में आए भूकंप के तेज झटकों के बाद गांसू और किंघई प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 148 तक पहुंच गयी है। अकेल...
बीजिंग । उत्तर-पश्चिम चीन में आए भूकंप के तेज झटकों के बाद गांसू और किंघई प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 148 तक पहुंच गयी है। अकेले गांसू प्रांत में भूकंप के झटकों से 117 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। प्रांतीय भूकंप राहत मुख्यालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक गांसू प्रांत में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कार 117 तक पहुंच गयी और अन्य 781 लोग घायल हुए हैं। किंघई प्रांत में गुरुवार तक भूकंप से मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच चुकी थी। गौरतलब है कि चीन में सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किमी गहराई में स्थित था।
No comments