Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पीएम स्वनिधि योजना के करीब 57 लाख लाभार्थी

  नयी दिल्ली । सरकार ने आज राज्यसभा को बताया कि रेहड़ी पटरी वालों को साहूकारों से राहत दिलाने के लिए शुरू की गयी प्रधानमंत्री स्वनिधि योज...

 

नयी दिल्ली । सरकार ने आज राज्यसभा को बताया कि रेहड़ी पटरी वालों को साहूकारों से राहत दिलाने के लिए शुरू की गयी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या अभी 56.89 लाख हो गयी है जो आज रात तक 57 लाख के आंकड़े को पार कर जायेगा। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुये कहा कि इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है और पोर्टल पर हर लाभार्थी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि इसके तहत वित्त उपलब्ध कराने वालों के 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी सरकारी वित्तीय संस्थानों की है। निजी बैंकों और वित्तीय कंपनियों की भागीदारी अभी बहुत कम है। इस योजना के लाभार्थियों में 44 प्रतिशत महिलायें है और 9 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं। इस योजना में 10 हजार रुपये, 20 हजार रुपये और 50 हजार रुपये के ऋण दिये जाते हैं। 

No comments