धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहरी सीमा से लगे ग्राम पंचायत भटगांव में देवांगन समाज का सामुदायिक भवन निर्माण विवादों में पड़ा है। चारागाह के ल...
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहरी सीमा से लगे ग्राम पंचायत भटगांव में देवांगन समाज का सामुदायिक भवन निर्माण विवादों में पड़ा है। चारागाह के लिए आरक्षित जगह पर सामुदायिक भवन का विरोध ग्रामीण कर रहे हैं। मंगलवार 19 दिसंबर को इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने गांव को बंद कराया। जानकारी के अनुसार ग्राम विकास समिति भटगांव के लेटरपेड में गांव के अध्यक्ष दूजराम, शंभूराम, लखनलाल साहू, चुनुराम, कृष्णा, माखन, पूरन, मोहन, वासुदेव यादव आदि ने रूद्री थाना में लिखित शिकायत की है कि भटगांव के समस्त पंचगण, ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से प्रस्ताव लाकर खसरा नंबर 653 के टुकड़े में 25 लाख रुपये स्वीकृत कराकर भवन निर्माण कार्य सरपंच के माध्यम से कराया जा रहा है।
No comments