Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पूरक परीक्षाओं में शामिल छात्रों को ढाई महीने में ही वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी

  रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाओं में शामिल छात्रों को ढाई महीने में ही वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी। उच्...

 

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाओं में शामिल छात्रों को ढाई महीने में ही वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी। इस लिहाज से छात्रों के पास वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है। इस वर्ष विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं 29 नवंबर तक हुई हैं। परीक्षाएं पूरी होते ही परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं। पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश भी मिल चुका है। गौरतलब है कि इस वर्ष पूरक परीक्षा संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है, जिसकी वजह से परीक्षाएं देरी से शुरू हुईं। दो विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को भी पूरक की पात्रता मिली है। इसके कारण पूरक परीक्षा में छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। पहली बार पूरक परीक्षा में लगभग 35 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। आमतौर पर विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं सितंबर महीने में हो जाती हैं, लेकिन इस बार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से परीक्षाएं शुरू हो पाईं। पूरक परीक्षा परिणाम अलग-अलग कक्षाओं के हिसाब से दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी किया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस बार परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रणाली में बदलाव किया था। इस बार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय परिसर में ही कराया गया। यहीं पर आकर कापी जांचने के कारण परीक्षा परिणाम को भी समय से जारी करने में आसानी हुई। मूल्यांकन में होने वाली गड़बड़ियां भी कम हुई हैं। पहले प्राध्यापकों को उत्तरपुस्तिका जांचने के लिए दी जाती थीं, प्राध्यापक घर से कापी जांचकर भेजते थे। कापी जांचने में लापरवाही बरतने की बहुत शिकायतें भी मिलती थीं, इस वजह से विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन प्रणाली में बदलाव कर केंद्रीयकृत व्यवस्था लागू की है। 

No comments