Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राजस्थान में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्यवाही शुरू

  जयपुर । राजस्थान में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने प्रदेश में अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और अपराधियों एवं असाम...

 

जयपुर । राजस्थान में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने प्रदेश में अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रदेशभर में अपराधियों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तीन दिवसीय अभियान शुरू किया गया है और बुधवार अलसुबह सघन कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।  श्री मिश्रा के अनुसार सभी जिलों में पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी जा रही हैं अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में तीन दिवसीय अभियान शुरू किया गया है और सभी रेंज आईजी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में कार्यवाही की जा रही हैं।  अभियान में आर्म्स, आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट, एचएस, हार्डकोर, स्थाई वारंटी, उद्घोषित, इनामी एवं जघन्य अपराधों में वांछित असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।  अभियान में सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को लाइक, कमेंट व फॉलो करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

No comments