रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 15 दिन बीते चुके हैं। प्रदेश के लोगों को अब भाजपा के घोषणा-पत्र में किए गए चुनावी वादो...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 15 दिन बीते चुके हैं। प्रदेश के लोगों को अब भाजपा के घोषणा-पत्र में किए गए चुनावी वादों के पूरा होने का इंतजार है। इनमें धान खरीदी, रसोई गैस सब्सिडी, महतारी वंदन जैसी महती योजनाओं के संबंध में दिशा-निर्देशों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों में इस बात की चर्चा है कि चुनाव पूर्व घोषित की गई जनहितैषी योजनाओं का लाभ कब से मिलेगा। प्रदेशभर में धान खरीदी की प्रक्रिया चरम पर हैं। अब तक प्रदेश में 7.86 लाख किसानों से 35.57 लाख टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 7,300 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन यह भुगतान किसानों को 2,640 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किया जा रहा है। 3,100 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ अभी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
No comments