Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 1

Pages

ब्रेकिंग

दूसरे के यहां शराब खरीदने पर कोचिए ने युवकों की कर दी पिटाई

   बिलासपुर । सकरी क्षेत्र के ग्राम काठाकोनी कोचिए ने दूसरे के यहां से शराब खरीदने पर युवकों की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल प्लंबर ने घटना...

 

 बिलासपुर । सकरी क्षेत्र के ग्राम काठाकोनी कोचिए ने दूसरे के यहां से शराब खरीदने पर युवकों की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल प्लंबर ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सकरी क्षेत्र के काठाकोनी में रहने वाले ईश्वर यादव प्लंबर हैं। गुरुवार की रात करीब नौ बजे वे अपने दोस्तों मुकेश वासुदेव के साथ सत्यम नायडू के होटल में शराब पीने के लिए गए थे। इस दौरान सत्यम नायडू ने दूसरे के पास शराब खरीदने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर प्लंबर की पिटाई कर दी।  मारपीट से प्लंबर को चोटे आई। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। 

No comments