Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर रेलवे स्‍टेशन पार्किंग कर्मचारियों के बदसलूकी का एक और मामला सामने आया

  रायपुर।  राजधानी रायपुर के रेलवे स्‍टेशन में पार्किंग कर्मचारी मनमानी और बदसलूकी की सारी हदें पार करते जा रहे हैं। उन्‍हें न तो रेलवे प्...

 

रायपुर।  राजधानी रायपुर के रेलवे स्‍टेशन में पार्किंग कर्मचारी मनमानी और बदसलूकी की सारी हदें पार करते जा रहे हैं। उन्‍हें न तो रेलवे प्रशासन का खौफ है न तो किसी कार्रवाई का डर। ऐसे में रेलवे स्‍टेशन में पार्किंग कर्मचारियों की बदसलूकी की शिकायतें आम हो गई। इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्‍टेशन पार्किंग में कर्मचारियों के बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पार्किंग में कर्मचारियों ने पार्किंग के लिए पहुंचे लोगों से बदसलूकी की। बदसलूकी का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रायपुर रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म गेट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कर्मचारी कार पार्किंग करने पहुंचे लोगों से साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है। दरअसल, रेलवे स्‍टेशन पर पार्किंग को लेकर यात्री की पार्किंग कर्मचारी की कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर यात्री ने जब नाराजगी जताई तो पार्किंग कर्मचारी बदसलूकी करने लगा। कार में यात्री के साथ बैठे युवक ने जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और कहा- डीआरएम को भेजूंगा। तो इस पर रेलवे प्रशासन से बेखौफ पार्किंग कर्मचारी ने कहा, चाहे जिसे भेजना है भेज दे। नंबर लेगा। नंबर दूं। पार्किंग स्‍टाप यहीं नहीं रूका। वीडियो में आप देख सकते हैं पार्किंग स्‍टाफ यह कहते नजर आ रहा है, आराम से भेजना। नाम भी बता देना। मोहम्‍मद हसन है मेरा नाम। और बताऊं। और चाहिए कुछ। पता भी दूं। फिलहाल इस मामले में रेलवे या पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है।

No comments