बिलासपुर । अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश यात्रा आज शहर एवं गांव में गली मोहल्ले में गाजे बाजे के साथ पहुंची। 22 जनवरी को राम मंदिर के शुभ...
बिलासपुर । अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश यात्रा आज शहर एवं गांव में गली मोहल्ले में गाजे बाजे के साथ पहुंची। 22 जनवरी को राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर पूरे देश में राम मंदिर न्यास ट्रस्ट द्वारा अक्षत के माध्यम से निमंत्रण भेजा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में अक्षत कलश यात्रा पहुंचने के बाद रविवार को बिलासपुर के सभी जोन में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जगह-जगह प्रमुख मंदिरों से निकली कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ गली-मोहल्ले में पहुंची। वहीं एक जनवरी तक सभी घरों में राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं को अक्षत देकर निमंत्रण दिया जाएगा। बिलासपुर में 12 जगह से शहर के अनेक मंदिरों से कलश यात्रा निकली। मंगला चौक में मानस मंदिर हनुमान मंदिर से निकली यात्रा मंगला, अमेरी, नेहरू नगर, गीतांजली नगर चंदेला नगर ,व्यापार विहार पहुंची। रिंग रोड रानी दादी सती मंदिर से प्रकाश त्रिवेदी, चंद्रशेखर नायक तथा गिरीश त्रिवेदी के नेतृत्व में चंदेला नगर दुर्गा मंदिर तक पहुंची। इसमें महिलाएं एवं बच्चे बुजुर्ग भी काफी संख्या में शामिल हुए। वहीं मध्य नगरीय चौक में भी हरदेव लाल मंदिर से कलश यात्रा निकाली जो मसानगंज , तालापारा, जूनी लाइन गोड़पारा होते हुए अनेक वार्डों में पहुंची। रेलवे क्षेत्र में भी निकाली गई। इसके अलावा दुर्गा मंदिर दयालबंद, तोरवा, टिकरापारा क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली जा रही है। सभी कलश यात्रा के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। उनके नेतृत्व में कलश यात्रा भजन, कीर्तन, शंखनाद के साथ निकाली गई। श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत को घर-घर तक पंहुचाया जा रहा है। तिफरा में शोभा यात्रा का प्रारंभ प्रसिद्ध दक्षिण हनुमान मंदिर से काली मंदिर तक निकाली गई। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से चंदेल नगर के प्रकाश त्रिवेदी ,चंद्रशेखर नायक ,गिरीश त्रिवेदी ,शैलेंद्र नायर ,प्रकाश गुप्ता ,विभूति नायर ,प्रमिला त्रिवेदी ,विनीता विश्वकर्मा भावना त्रिवेदी ,नंदनी गुप्ता, सुनीता नायर, ज्योति त्रिवेदी, विद्या वर्मा, पुष्पा त्रिवेदी, स्वाति गुप्ता, किरण नायक के अलावा डा. ललित मखीजा ,डा. विनोद तिवारी मध्य नगरीय चौक में नारायण गोस्वामी, मीणा गोस्वामी, राकेश तिवारी, संजय मुरारका, नीरज वर्मा, स्नेहलता शर्मा, राजेश मिश्रा, तेलीपारा में दुर्गा सोनी सरकंडा क्षेत्र में चंदू मिश्रा, विजय ताम्रकार ,श्याम साहू ,राजेश डिसूजा ,श्याम साहू के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments