नयी दिल्ली । इंडिया गठबंधन के नेता सांसद से सांसदों की निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष तथ...
नयी दिल्ली । इंडिया गठबंधन के नेता सांसद से
सांसदों की निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन
करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने
गुरुवार को यहां विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ आयोजित संवाददाता
सम्मेलन में कहा कि धरना प्रदर्शन जंतर मंतर के साथ ही देश की विभिन्न
हिस्सों में भी किया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर लोकतंत्र को ढस्थ करने
का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि देश में बहुदलीय लोकतंत्र
हो। विपक्ष की सदस्यों को सही मांग को लेकर आवाज उठाने के आरोप में संसद
संसद से निलंबित किया जा रहा है। उन्होंने कहा “मोदी सरकार ये नहीं चाहती कि सदन चले। लोकतंत्र में सवाल
करना हमारा हक है। हम सवाल उठा रहे हैं कि संसद सुरक्षा में जो चूक हुई, उस
पर प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी बयान दें।” श्री खडगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से
संसद की सुरक्षा को लेकर संसद में बयान देने की मांग विपक्ष कर रहा है।
विपक्ष की इस मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और सदन की
कार्यवाही से निलंबित किया जा रहा है। उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी बाकी जगहों पर बात कर रहे
हैं लेकिन वे सदन में बयान नहीं दते हैं, ये सदन का अपमान है।”
No comments