Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- हमें डुबाने वाले हमारे अपने लोग ही हैं

बिलासपुर । रायपुर से सरकारी आवास खाली कर अपने गृहग्राम लौट रहे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर पहुंचे। चर्चा के दौरान कहा कि अब लोग...

बिलासपुर । रायपुर से सरकारी आवास खाली कर अपने गृहग्राम लौट रहे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर पहुंचे। चर्चा के दौरान कहा कि अब लोग कुछ भी कहें यह तो सच है कि हम हार गए हैं। हमें डुबाने वालों में हमारे अपने ही लोग है। बातचीत कर हार की पीड़ा भी उनके चेहरे पर झलकी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम एक होकर और एक-दूसरे के सहयोग किए थे। जीत भी मिली थी। लेकिन इस चुनाव में बीते चुनाव में कहीं न कहीं कमी देखने को मिली है। जिसके कारण पार्टी को अप्रत्याशित हार मिली है। इशारे ही इशारों में पार्टी के अन्तरकलह को भी सामने रखा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधायक बृहस्पति सिंह के बयान को लेकर कहा कि जो भी बातें हैं पार्टी फार्म में रखनी चाहिए। सार्वजनिक बयानबाजी से आपसी कटुता बढ़ जाएगी। 00 गैरो में कहा दम... हारी बाजी को जो जीत जाए तो बाजीगर कहते हैं। जीती बाजी हारने पर क्या कहेंगे…। भगत ने कहा अब जो कहना है कह सकते हैं। एक कहावत है, गैरों में कहां दम था, हमें तो अपनों ने लूटा… मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था। 

No comments