नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। ग्रीन ने ...
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। ग्रीन ने खुलासा किया है कि क्रोनिक किडनी बीमारी के साथ पैदा हुए थे। एक समय उनका जीवन 12 साल था, लेकिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान वह इस प्रॉब्लम से लड़ने में सक्षम रहे। कैमरून ग्रीन को पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। इस साल की शुरुआत में एशेज सीरीज में मिशेल मार्श उनकी जगह टीम में शामिल हुए थे। 7 क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में ग्रीन ने बताया, 'जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे घरवालों को बताया गया कि मुझे किडनी की बीमारी है। हालांकि कोई लक्षण मुझे महसूस नहीं हुआ। यह जानकारी मुझे अल्ट्रासाउंड से मिली।' कैमरून ग्रीन की मां बी ट्रेसी ने कहा कि मूत्रमार्ग वाल्व में रुकावट के कारण मूत्र का प्रवाह किडनी में वापस आ जाता है। इसकी प्रक्रिया अच्छे से नहीं हो रही है। कैमरून की बीमारी का तब पता चला जब उनकी मदर ने 19 सप्ताह की गर्भावस्था का स्कैन कराया था। ग्रीन के पिता ने कहा, शुरुआत में डर था मेरा बेटा 12 साल की आयु से अधिक जिंदा नहीं रह पाएगा। कैमरून ग्रीन ने कहा कि क्रोनिक किडनी बीमारी गुर्दे की एक प्रोगेसिव रोग है। मेरी किडनी खून को फिल्टर नहीं करती है। इस समय 60 फीसदी फिल्टर करती है, जो स्टेज 2 है। मैं खुद को लकी मानता हूं कि मैं किडनी डिजीज से शारीरिक रूप से प्रभावित नहीं हूं। उन्होंने कहा, क्रोनिड किडनी बीमारी के पांच स्टेज होते हैं। पहली स्टेज कम गंभीर होती है। चरण पांच में डायलिसिस या प्रत्यारोपण करना पड़ता है। कैमरून ग्रीन ने कहा कि इस बीमारी को लेकर कभी परेशानी नहीं हुई। पिछले साल केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच ऐंठन महसूस हुई। बता दें मुंबई इंडियंस ने पिछले आईपीएल ऑक्शन में ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा था। हालांकि मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड कर दिया। अब कैमरून आरसीबी के साथ खेलेंगे।
No comments