Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डीआरजी का जवान घायल

  बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ जांगला थानाक्षेत्र के पोटेनर के ज...

 

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ जांगला थानाक्षेत्र के पोटेनर के जंगलों में हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट भी किया है। घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। जिले के एसपी आंजनेय वाष्णैय ने इस घटना की पुष्टि की है। इधर मुठभेड़ की घटना की बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया है। एहतियात के तौर पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। बता दें कि गुरुवार को नक्सलियों ने जिले के ही उसूर ब्लाक में यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया था। एक बस को आवापल्ली के नजदीक दुग्गईगुड़ा के पास फूंका है तो दूसरी बस को तिमापुर के पास जला दिया था। गुरुवार की शाम आवापल्ली से रायपुर के लिए बसें निकली थी। वहीं दुग्गईगुड़ा और तिमापुर के नजदीक पहले से ही नक्सली मौजूद थे। यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी। 

No comments