Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

लगातार चखना सेंटरो पर चला रही नगर निगम की बुलडोजर

   बिलासपुर । जिले के सभी चखना सेंटर को तोड़ा जा रहा है। ऐसे में खोज-खोजकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सोमवार को नगर निगम के अतिक्रम...

 

 बिलासपुर । जिले के सभी चखना सेंटर को तोड़ा जा रहा है। ऐसे में खोज-खोजकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सोमवार को नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने सुंदरलाल मुक्त विश्वविद्यालय के पास संचालित होने वाले सेंटर को तोड़ दिया है। साथ ही सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई है। प्रदेश की नई भाजपा सरकार के गठन से पहले ही अफसरों के निर्देश पर गुंडे, बदमाशों के साथ ही अवैध व्यापार आदि पर लगाम लगाने की मुहिम छेड़ दी गई थी। इसी के तहत जिलेभर में संचालित होने वाले चखना सेंटरों को बंद कराया जा रहा है। बीते एक सप्ताह से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन का साफ निर्देश है कि एक भी चखना सेंटर छुटना नहीं चाहिए। इन्हें सीधे तोड़ दिया जाए। सोमवार को भी निगम की टीम पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के पास संचालित होने वाली शराब दुकान के पास पहुंची। इसके कुछ ही दूर में चखना सेंटर संचालित हो रहा था। ऐसे में टीम ने बिना किसी चेतावनी दिए चखना सेंटर को तोड़ने की कार्रवाई की है।   ऐसा नहीं है कि चखना सेंटरों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। कुछ कांग्रेस नेता इस कार्रवाई को रोकने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन शासन का सख्त निर्देश है कि चखना सेंटरों को तोड़ने के काम में कोई कसर न छोड़ा जाए। ऐसे में तमाम कोशिश करने के बाद भी कार्रवाई को कोई भी रोक नहीं पा रहा है। अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने सोमवार की शाम में सुभाष चौक से पुराना पुल तक फुटपाथ पर लगने वाली सब्जी दुकान सहित अन्य दुकानों को हटाने की समझाइश दी है। मालूम हो कि बीते कुछ महीने से यहां पर शाम के समय सब्जी दुकान लगाई जा रही है। ऐसा कर धीरे-धीरे फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसी तरह यहां की फुटपाथ पर ठेले भी लगने लगे हैं। ऐसे में टीम ने साफ कहा है कि फुटपाथ पर दुकान न लगाया जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए हमें बाध्य होना पड़ेगा। 

No comments