आइजोल । मिजोरम विधानसभा चुनाव में जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत की राह...
आइजोल । मिजोरम विधानसभा चुनाव में जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत की राह पर बढ़ती नजर आ रही है। भारतीय चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जेडपीएम ने पहले ही 19 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 08 सीट पर बढ़त बनाये हुए है। वर्तमान विधानसभा में 27 सदस्यों वाली एमएनएफ अब तक छह सीटें जीत पायी है और 03 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में दो सीटें गयी है वहीं कांग्रेस केवल एक सीट पर आगे चल रही है। विजयी जेडपीएम उम्मीदवारों में प्रसिद्ध फुटबॉल प्रमोटर लालनघिंगलोवा हमार शामिल हैं, जिन्होंने आइजोल पश्चिम-2 सीट पर एमएनएफ के लालरुअत्किमा को पराजित किया है। इसी प्रकार दक्षिण तुईपुई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सेवानिवृत्त भारतीय फुटबॉलर जेजे लालपेखलुआ ने एमएनएफ के दिग्गज डॉ. आर लालथंगलियाना को परास्त कर जीत हासिल की है।
No comments