Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हार को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगी सोनिया गांधी

 नई दिल्ली। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी बैठक लेने वाली है। इस बैठक में तीन राज्य...

 नई दिल्ली। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी बैठक लेने वाली है। इस बैठक में तीन राज्यों में खराब प्रदर्शन को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा तेलंगाना में सीएम चुनने को लेकर भी विचार हो सकता है। पार्टी को मध्य प्रदेश में फिर सत्ता से बाहर ही रहना पड़ा है। इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ से उसकी सरकारें बेदखल हो गई हैं। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में सोनिया गांधी उन नेताओं से बात करेंगी, जिन्हें चुनावी राज्यों में जिम्मा सौंपा गया था। इसके अलावा वह INDIA गठबंधन की मीटिंग को लेकर भी चर्चा कर सकती हैं। 6 दिसंबर को ही कांग्रेस ने गठबंधन की मीटिंग बुलाई है। ऐसे में सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई बैठक अहम है। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अदावत चल रही थी। ऐसे में हार को लेकर दोनों गुट एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ सकते हैं। आने वाले दिनों में यदि राजस्थान और मध्य प्रदेश कांग्रेस में उठापटक होती है तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी।

No comments