जयपुर । राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं दिया कुमारी ने अपनी संस...
जयपुर । राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं दिया कुमारी ने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले इन तीनों सांसदों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि श्री मीणा सवाईमाधोपुर से, श्री राठौड़ जयपुर के झोटवाड़ा एवं श्रीमती दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुई है। इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में विद्याधरनगर को एक बेहतर और विकसित क्षेत्र बनाने का उनका संकल्प अवश्य सिद्ध होगा। सांसद बालकनाथ भी इस विधानसभा चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं।
No comments