Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

चड्ढा को राज्यसभा में ‘आप ’ का अंतरिम नेता नियुक्त करने का अनुरोध अस्वीकार

  नयी दिल्ली । राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य राघव चड्ढा को संजय सिंह की अनुपस्थिति में सदन में पार्टी का...

 

नयी दिल्ली । राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य राघव चड्ढा को संजय सिंह की अनुपस्थिति में सदन में पार्टी का अंतरिम नेता बनाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार सभापति ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इससे संबंधित अनुरोध को आधिकारिक तौर पर अस्वीकार करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ही पहले की तरह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि श्री धनखड़ ने सदन में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में श्री चड्ढा की नियुक्ति की मांग करने वाले श्री केजरीवाल के 14 दिसंबर को लिखे गये पत्र के जवाब में कहा है , “यह पहलू ‘मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेताओं और मुख्य सचेतकों’ संसद (सुविधाएँ) अधिनियम, 1998’ और उसके तहत बनाए गए नियमों के अधीन है। कानूनी व्यवस्था के अनुरूप नहीं होने के कारण इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।” श्री केजरीवाल ने पत्र में लिखा था, “मैं राज्यसभा में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में श्री राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित करना चाहूंगा जब तक कि आगे बदलाव आवश्यक न समझे जाएं। हमारा अनुरोध है कि राज्यसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार इस बदलाव की अनुमति दी जाए।” यह अनुरोध राज्यसभा में आप के सदन में नेता संजय सिंह के न्यायिक हिरासत में होने और परिणामस्वरूप संसद सत्र में भाग लेने में असमर्थ होने की पृष्ठभूमि में किया गया था। सूत्रों ने कहा है कि संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सदन में नेता बने रहेंगे।

No comments