Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी लेंगे भाग

 नयी दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर यानी मंगलवार की सुबह 10:30 बजे नयी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर आ...

 नयी दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर यानी मंगलवार की सुबह 10:30 बजे नयी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी दिल्ली में युवाओं के मार्च-पास्ट को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस दिन को चिह्नित करने के लिए, सरकार नागरिकों, विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में सूचित करने और शिक्षित करने के लिए पूरे देश में भागीदारी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। साहिबजादों की जीवन कहानी और बलिदान का विवरण देने वाली एक डिजिटल प्रदर्शनी देश भर के स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में प्रदर्शित की जाएगी। ‘वीर बाल दिवस’ पर एक फिल्म भी देशभर में प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही, इंटरैक्टिव क्विज़ जैसी विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी होंगी जो माईभारत और माईगोव. पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। गत नौ जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, प्रधान मंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह जी की शहादत को चिह्नित करने के लिए ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। 

No comments