नयी दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा एवं उनके पुत्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार ...
नयी दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा एवं उनके पुत्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। श्री मोदी ने एक्स पर कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच डी देवेगौड़ा जी, श्री एचडी कुमारस्वामी जी और श्री एचडी रेवन्ना जी से मिलकर हमेशा खुशी होती है। भारत देश की प्रगति में श्री देवेगौड़ा जी के अनुकरणीय योगदान को बहुत महत्व देता है। विविध नीतिगत मामलों पर उनके विचार व्यावहारिक और भविष्यवादी हैं।' श्री देवेगौड़ा के साथ उनके पोते और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना और जेडीएस कार्यकर्ता भी थे।
No comments