नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक और मामले में सीबीआई से जांच के ...
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक और मामले में सीबीआई से जांच के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एलजी ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खरीदी गई दवाइयों के मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है और सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं। एएनआई के अनुसार, आरोप है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने मनमाने ढंग से दवाईयां खरीदी। सभी मेडिसिन प्रयोगशालओं में परीक्षण के दौरान मापदंडों को पूरा करने में फेल साबित हुई। सीबीआई पहले से ही शराब घोटाला मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मनीष सिसोदिया जेल में हैं। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं। दोनों नेताओं की अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशायलय ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 3 जनवरी को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है।
No comments