Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कांकेर में IED विस्फोट में एक जवान बलिदान, सर्चिंग के दौरान आए चपेट में

  कांकेर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सर्चिंग में निकले थाना परतापुर से जिला बल और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी पर नक्सलियों ने हमला क...

 

कांकेर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सर्चिंग में निकले थाना परतापुर से जिला बल और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट कर जवानों को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सड़कटोला के आगे मंदिर टेकरी से पांच किलोमीटर पूर्व दिशा में एक जाेरदार आइईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसके चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया। विस्फोट में बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय(45) को चोंट लगी थी। उन्हें इलाज के लिए पखांजुर लाया जा रहा था। इस बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। बलिदान जवान उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले का निवासी है। घटना के बाद आस-पास के एरिये में डीआरजी और बीएसएफ जवानों की सर्च की करवाई जारी है l

No comments