Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राजीव कुमार ने मुर्मु को भेंट की ‘आम चुनाव 2024 की ईसीआई पहल’ की प्रति

  नयी दिल्ली । निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार  ने गुरुवार को यहां 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौ...

 

नयी दिल्ली । निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार  ने गुरुवार को यहां 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ‘आम चुनाव 2024 की ईसीआई पहल’ की पहली प्रति भेंट की। श्री कुमार ने इस मौके पर कहा कि देश के लगभग 96 करोड़ मतदाताओं का निर्वाचन आयोग पर अटूट विश्वास है, जो निर्वाचन आयोग के लिये एक बड़ी धरोहर है और निर्वाचन आयोग मतदाताओं के इस विश्वास को ऐसे ही बनाये रखने की पूरी कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले वर्ष 2023 में नौ राज्यों में कराये गये चुनावों में कुल दो लाख 45 हजार मतदाता केंद्र थे और सिर्फ छह केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ। बहुत से राज्यों में पुनर्मतदान की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य में कोयी हिंसक गतिविधि नहीं देखी गयी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कमजोर जनजातीय समूह को शत-प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा और कोशिश की जायेगी की सभी मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करें। श्री कुमार ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदान करके देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें। उल्लेखनीय है कि आयोग हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता पैदा करना और मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 का विषय ‘वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप  से वोट करता हूं’ है।

No comments