Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बिलासपुर में स्थानीय उत्पादों का बाजार बनी रेलवे, 50 स्टालों में प्रदर्शनी

  बिलासपुर। वोकल फार लोकल विजन को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना की शुरूआ...

 

बिलासपुर। वोकल फार लोकल विजन को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना की शुरूआत की है। इसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में स्टालों का अर्धशतक यानी 50 स्टाल लग रहे हैं। रेलवे की व्यापक पहुंच को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में भी इस योजना को शुरू की गई है। इसके विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय कपड़े, हस्तशिल्प, मिटटी से निर्मित वस्तुएं, हथकरघा, बांस के उत्पाद, वनोपज की प्रदर्शनी व ब्रिकी की जा रही है। इन स्टालों को 15-15 दिनों तक लगाने की व्यवस्था है। जोन के 46 स्टेशनों में 50 स्टाल लग रहे हैं। इन स्टालों में उपलब्ध कलाकृतियों एवं सामानों के माध्यम से स्थानीय कारीगरों के बनाए गए इन विलक्षण कलाकारी से यात्री परिचित हो रहे हैं। इसके साथ ही खरीददारी भी कर रहे हैं।

No comments