हैदराबाद । तेलंगाना में हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे छह यात...
हैदराबाद । तेलंगाना में हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे छह यात्री घायल हो गये। दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राकेश ने बताया कि चेन्नई से हैदराबाद आ रही ट्रेन क्रमांक नंबर 12760 चारमीनार एक्सप्रेस नामपल्ली स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये। घटना में छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें सिकंदराबाद के लालागुडा रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद सामने आयेगा। राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने संबंधित अधिकारियों को घायल यात्रियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिये हैं।
No comments